पापा मेरा ब्याह करादे
गाड़ी चाहिए चार पहिया
लड़की हो बड़े घर की
साथ में लाए बहुत पैसा
साथ में टीवी एसी होवे
और लाए बहुत गहना
इकलोती माँ बाप की होवे
न बहन हो न भईया
मैं घर मे आराम करूं
वो कमाएं लाखों रुपया
बोले पापा सुनो बेटा जी
फिर न होवे ब्याह तुम्हारा
बदल गया है आज ज़माना
अब लड़की ही पूरा खज़ाना
जो कमाएं लाख रुपया
वो क्यों लाए बहुत रुपया
न बेचो ईमान तुम अपना
खुद कमाओ लाख रुपया
न दहेज दो और न लो
बंद करो ये कुरीतियां
न मैंने दहेज़ है दिया
न में लेऊं बहुत रुपया
बिकने की सोच रखोगे
तो रहो कुंवारे तुम भईया
***अनुराधा चौहान***
गाड़ी चाहिए चार पहिया
लड़की हो बड़े घर की
साथ में लाए बहुत पैसा
साथ में टीवी एसी होवे
और लाए बहुत गहना
इकलोती माँ बाप की होवे
न बहन हो न भईया
मैं घर मे आराम करूं
वो कमाएं लाखों रुपया
बोले पापा सुनो बेटा जी
फिर न होवे ब्याह तुम्हारा
बदल गया है आज ज़माना
अब लड़की ही पूरा खज़ाना
जो कमाएं लाख रुपया
वो क्यों लाए बहुत रुपया
न बेचो ईमान तुम अपना
खुद कमाओ लाख रुपया
न दहेज दो और न लो
बंद करो ये कुरीतियां
न मैंने दहेज़ है दिया
न में लेऊं बहुत रुपया
बिकने की सोच रखोगे
तो रहो कुंवारे तुम भईया
***अनुराधा चौहान***
सुन्दर
ReplyDeleteसादर आभार यशोदा जी
Deleteवाह बहुत सुन्दर व्यंग भी तंज भी और सीख भी बहुत सुंदर सार्थक लेखन।
ReplyDeleteधन्यवाद कुसुम जी आपकी सार्थक प्रतिक्रिया के लिए 🙏🙏
Deleteबहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय
ReplyDeleteबहुत बढ़िया, सुंदर रचना
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद उमेश जी
Delete