Followers

Wednesday, November 21, 2018

पुष्प धरा का श्रृंगार

पुष्पों की सुंदर सौगात
करती धरा का श्रृंगार
लाल, गुलाबी,पीले
पुष्प यहां कई रंग के खिलते
लाल पुष्प कुमकुम सी आभा
सबके मन को बहुत लुभाता
पीले पीले पुष्प सुनहरे
सोने सी छटा बिखेरे
सफेद पुष्पों की फैली चादर
जैसे आसमां से उतरा बादल
गाल गुलाबी नवयौवना के
पुष्प गुलाबी कोमल ऐसे
धरती की धानी चूनर भी
सतरंगी पुष्पों से सजी है
करने धरा का यह श्रृंगार
प्रभू की यह अनमोल कृति है
सुंदर सुंदर बाग बगीचे
सब इनकी खुशबू से महके
बने प्रभू के गले का हार
पुष्प बिना अधूरा श्रृंगार
***अनुराधा चौहान***

7 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "मुखरित मौन में" शनिवार 24 नवम्बर 2018 को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार यशोदा जी

      Delete
  2. रंग , गंध और उमंग से भरे पुष्प धरा का श्रृंगार और जीवन का आधार है प्रिय अनुराधा बहन | फूलों सी सुंदर सुकोमल रचना के लिए हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका आभार रेनू जी आपकी प्रतिक्रिया हमेशा ही मेरा उत्साह बढ़ाती है

      Delete
  3. वाह सुमनों से सजी सुमन सी मोहक रचना ।

    ReplyDelete
  4. फूलों के बिना सृष्टि इतनी सुंदर ना होती। सुंदर सुरुचिपूर्ण कविता।

    ReplyDelete