Tuesday, June 28, 2022

मौन की यात्रा

मौन ढूँढे नव दुशाला

व्यंजना के फिर जड़ाऊ।

यत्न करके हारता मन

वर्ण खोए सब लुभाऊ।


खो गई जाने कहाँ पर

रस भरी अनमोल बूटी

चित्त में नोना लगा जब

भाव की हर भीत टूटी

नींव फिर से बाँधने मन

कल्पना ढूँढे टिकाऊ।

मौन ढूँढे नव........


भाव का पतझड़ लगा जब

मौन सावन भूलता है।

कागज़ों की नाव लेकर

निर्झरों को ढूँढता हैं।

रूठकर मधुमास कहता

बह रही पुरवा उबाऊ।

मौन ढूँढे नव........


वर्ण मिहिका बन चमकते

और पल में लोप होते।

साँझ ठिठके देहरी पर 

देख तम को बैठ सोते।

लेखनी भी ऊंघती सी 

मौन की यात्रा थकाऊ।।

मौन ढूँढे नव........

*अनुराधा चौहान'सुधी'स्वरचित*

4 comments:

  1. आज कल मन ज्यादा ही उबाऊ , थकाऊ हो रहा है । मन की बात कहता बेहतरीन गीत ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete
  2. वाह अनुराधा जी, जड़ाऊ, लुभाऊ,उबाऊ और थकाऊ का अभिनव प्रयोग !

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete