Saturday, August 4, 2018

मित्रता का रिश्ता

कृष्ण सुदामा की मित्रता
जगत में मशहूर है
मित्रता का रिश्ता
एक ऐसा रिश्ता
जो हर रिश्ते से
होता है अनोखा
बेहद प्यारा
दिल के करीब
एक सच्चाई लिए हुए
वह रिश्ता रहता है
जिंदगी की जिम्मेदारी में
जब हो जातें हैं व्यस्त
फिर भी मित्र के लिए
रहता हरदम वक्त
दूर कितने भी हो जाएं
पर मित्र की याद
सदा दिल मे रहती
बस मौका ढूंढ़ती
एक साथ वक्त बिताने का
यादें ताजा करने का
जो सुख दु:ख में
साथ खड़े होते हैं
वहीं सच्चे मित्र हैं
जब बिछड़ जाता है
कोई सच्चा मित्र
भगवान को भी
कष्ट होता है क्योंकि
भगवान को भी प्यारा है
मित्रता का रिश्ता
***अनुराधा चौहान***

4 comments:

  1. क्रिशन सुदामा का रिश्ता सबसे पाक और अनमोल रिश्ता ...
    यही है जो आज के दिन को सार्थक करता है

    ReplyDelete
  2. मित्रता की सुंदर मिसाल कृष्ण सुदामा।
    सुंदर रचना ।

    ReplyDelete