Wednesday, October 24, 2018

पल सहेज लें तस्वीर बना

 
खुशियों भरा यह सुंदर समां
दिल में रहे हरदम बसा
जीवन की अद्भुत यादों के
पल सहेज ले तस्वीर बना

सुंदर प्रकृति का नज़ारा
मन को भाए प्यारा प्यारा
मन की चिंताओं को भूल
समेट रहे सब खुशी भरपूर

हरदम ऐसे पल रहे पास
जीवन में न हो कोई उदास
निराशा को झटक एक तरफ
आ रख लें सुंदर तस्वीर खींच कर

जीवन की हैं खुशियां बसी
इन छोटी छोटी बातों में
बीते सदा मुस्कुराते जिंदगी
इन पलों की हसीं यादों में

बेटे बहुओं से भरा परिवार
जीवनसाथी का है साथ
प्यारे प्यारे छोटू छोटी
खींच रहा हूं मैं सेल्फी
***अनुराधा चौहान***

3 comments: