Wednesday, January 23, 2019

भावों का प्रवाह

भावों के प्रवाह को
बनकर कविता बहने दो
शब्दों के सुंदर संसार में
सपनों को जीने दो

यह ऐसा संसार है
जिसमें रंग हजार है
जो काम न हथियारों से होता
वो करती कलम की धार है

मत रोको बहने से
भावों के सुंदर झरने को
सरगम सा यह गीत बने
सजनी की इसमें प्रीत जगे

जब भावों ने हुंँकार भरी
तब क्रांति की ज्वाला जगी
सच्चाई की राह दिखाती
कलम की तलवार काम कर जाती

भावनाओं का जन्म न होता
तो सुंदर सरल गीत नहीं बनता
साहित्य की नदिया न बहती
जीवन में सरगम न रहती

आओ हम सब मिलकर
इसके प्रवाह में बह जाएं
भावों के सुंदर मोती से
काव्य का सुंदर हार बनाएं
***अनुराधा चौहान***

4 comments:

  1. बहुत सुंदर
    बेहतरीन सृजन

    ReplyDelete
  2. भावों के सुंदर मोती से
    काव्य का सुंदर हार बनाएं....., बेहतरीन और उम्दा !
    सकारात्मक चिन्तन से लबरेज भावपूर्ण रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार मीना जी

      Delete