Thursday, May 30, 2019

काश तुम होते

सोचती हूँ अक्सर तन्हाई में
काश वो लम्हा न जिया होता
जिस लम्हे में साथ छूटा था तेरा
काश वो रात न आई होती
तो मेरी ज़िंदगी से तेरी विदाई न होती
काश वो सफ़र न तय किया होता
जिसमें तुमसे दूर जाना लिखा था
यह "काश,अगर,यदि" ने साथ छोड़ा होता
तो शायद इस दर्द से बाहर निकल पाते
पर काश ऐसा हो सकता
तो इन दर्द भरी यादों को भूलना आसान होता
जेठ दुपहरी-सी तपती तेरी यादें
विरह की आग में मन को जलाती
काश तुम गए न होते तो
देखते कुछ नहीं बदला सब-कुछ वही है
अगर कुछ कमी है तो वो तेरी कमी है
काश मान जाते तुम सबका कहना
मगर तुम को जिद्द थी जाने की कैसी
एकबार भी न
सोचा जाने से पहले
उस लम्हे को रहेंगे सदा हम कोसते
काश रोक पाते तुमको पर मजबूर थे हम
किस्मत के फ़ैसले से नाखुश थे हम
काश टल जाती मौत आने से पहले
तो आज़ ज़िंदगी में तेरी कमी न खलती
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

13 comments:

  1. बेहद मार्मिक सृजन

    सोचती हूँ अक्सर तन्हाई में
    काश वो लम्हा न जिया होता
    जिस लम्हे में साथ छूटा था तेरा

    🙏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद रवीन्द्र जी

      Delete
  2. बेहतरीन सृजन ,सखी

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर सृजन अनुराधा जी ।

    ReplyDelete
  4. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (01 -06-2019) को "तम्बाकू दो छोड़" (चर्चा अंक- 3353) पर भी होगी।

    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।

    आप भी सादर आमंत्रित है

    ….
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
  5. Replies
    1. सस्नेह आभार पल्लवी जी

      Delete
  6. उफ मर्मांतक पीड़ा शब्द शब्द में ।
    अप्रतिम रचना।

    ReplyDelete
  7. उफ्फ.. ये बिछोह. इससे बड़ा दर्द कुछ नहीं. 🙏 🙏 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद सुधा जी

      Delete
  8. बहुत सुंदर मार्मिक रचना

    ReplyDelete