Thursday, July 25, 2019

पथ पर आगे बढ़ते जाना

पथ में बिछे हो शूल अगर,
पथिक तुम डर मत जाना।
अपनी मेहनत के दम पर,
पथ पर आगे बढ़ते जाना।

हौसलों का दामन थामकर,
हिम्मत की गठरी बाँधकर।
मुश्किल कोई राह न ‌रोके,
पथ पर आगे बढ़ते जाना।

कदम-कदम पर मिलेंगे धोखे ,
भ्रमित करेंगें, राहें रोकेंगे।
विश्वास का दीप जलाए रखना,
पथ पर आगे बढ़ते जाना।

चमकेगा किस्मत का तारा,
जीवन में होगा उजियारा।
मिलेगी एक दिन मंज़िल,
पथ पर आगे बढ़ते जाना
***अनुराधा चौहान***

चित्र गूगल से साभार

9 comments:

  1. सुंदर संदेश और हौसला अफजाई।

    ReplyDelete
  2. वाह ! बेहतरीन रचना दी
    सादर

    ReplyDelete
  3. प्रेरणास्पद रचना

    ReplyDelete
  4. हौंसला को बढाती आपकी यह रचना। बहुत बढ़िया लिखा है आपने।

    ReplyDelete