विजयपथ पर निकल पड़े हैं
वो लेकर सीने में आग
दुश्मन भी दहल गया
देख अपना यह अंजाम
पुलवामा के हादसे में
वीरों को हमसे छीना था
घुस कर उनके घर में मारा
दुश्मन का छलनी छीना था
एक के बदले दस-दस मारे
गिन-गिन कर लिया हिसाब
यह भारत के वीर जवान हैं
जिन्होनें कभी भी ना मानी हार
यह तो सिर्फ छोटी सी झलक थी
पूरी पिक्चर अभी बाकी है
संभल जाओ आतंक के मसीहा
तुम्हारा समूल नाश अभी बाकी है
जो घाव दिया है तुमने हमको
वही हाल तुम्हारा हो जाएगा
विजयपथ पर निकले हैं अब
आसमान से किया धमाका
वीरों की शहादत पर सेना की
यह तो सिर्फ श्रद्धांजली थी
बदला तो अब शुरू होगा
हर दर्द का गिनकर हिसाब होगा
जल उठी है हर सीने में अब
यह आग है केवल क्रांति की
धरती माता भी माँग रही है
बदला वीरों की शहादत का
***अनुराधा चौहान***
बहुत खूब......आदरणीया
ReplyDeleteजय हिंद !
धन्यवाद आदरणीय जय हिन्द
Deleteविजय पथ पर अग्रसर इन भारती के इन वीरों को कोटि नमन और हार्दिक मंगलकामनाएं सखी |ये पवन पुत्र जांबाज हमारे देश का गौरव हैं | ये सकुशल विजय श्री का सेहरा बांध घर लौटें यही कामना है | वीरों की शान में सुंदर रचना |
ReplyDeleteहार्दिक आभार सखी
Deleteमाँ भारती के जांबाज वीरों की शान में सुंदर रचना | विजय पथ पर अग्रसर ये शौर्यवीर जल्द ही विजय श्री का सेहरा बांध और शत्रु को नेस्तनाबूत कर सकुशल घर लौटें - पल पल यही कामना हैं | जय हिंद जय हिन्द की सेना !!!!देशभक्ति की भावनाओं को पुष्ट करती सुंदर रचना के लिए आभार सखी |
ReplyDeleteबहुत-बहुत धन्यवाद प्रिय रेणु जी
Delete