Followers

Tuesday, September 13, 2022

हमारी शान है हिन्दी


  हमारी शान है हिन्दी हमारा मान है हिन्दी।
बनी सदियों यही मुखिया सदा सम्मान है हिन्दी॥

सहज ही हिन्द की बोली सदा सबको लुभाती है।
यही आधार है संगीत जीवनदान है हिन्दी॥

चलो हठ छोड़कर सारे बनाए सिर मुकुट इसको।
हमारे भाल की बिन्दी हमारी आन है हिन्दी॥

बसी सबके हृदय कोमल पुरानी प्रीत सी बनकर। 
सदा यह देव की वाणी सुरीली तान है हिन्दी॥

बड़े ही प्रेम से जोड़े पुराने टूटते नाते।
हमें है गर्व हिन्दी पर हमारी शान है हिन्दी॥
अनुराधा चौहान'सुधी'

4 comments:

  1. बड़े ही प्रेम से जोड़े पुराने टूटते नाते।
    हमें है गर्व हिन्दी पर हमारी शान है हिन्दी॥

    हिन्दी की शान को बाखुबी अपने शब्दों में पिरोया है आपने। हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सखी 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार सखी।आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं 💐

      Delete
  2. सच में हिन्दी हम सबकी जान है ... पहचान है ... बहत बधाई ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete