Tuesday, September 11, 2018

तारों का क्षितिज बंद

रात देखा एक स्वप्न
क्षितिज पर मचा था
तारों का क्षितिज बंद
छोड़कर चमकना
सबका हुआ गठबंधन
सुनने समस्याओं को
मौजूद सभी देवगण
एक एक समस्याओं
का करके निदान
सफल कर रहे
क्षितिज का बंद
तभी ध्रुव तारे का
हुआ आगमन
शुरू हुआ तारों
का जगमगाना
साथ ही सफल हुआ
तारों का क्षितिज पर बंद
लो होने लगा
सुबह का आगमन
सूरज की किरणें देख
प्रकृति झूमीं बनठन
आगाज़ हुआ एक
और भारत बंद
मच रही तोड़फोड़
मचा आपस में द्वंद
कस रहे सब
एक दूजे पर तंज
समस्याओं को सुलझाने
नहीं आगे आए
कोई भी नेतागण
जनता के गले का फंद
बना रोज रोज का बंद
जलती गाड़ियां
चलते पत्थर लट्ठ
एंबुलेंस में जिंदगी
बंद में तोड़े अपना दम
मंहगाई ने भी कस ली
कमर हम नहीं होंगे
बिल्कुल भी कम
इससे तो अच्छा था
स्वप्न का क्षितिज पर बंद
***अनुराधा चौहान***

23 comments:

  1. सामयिक यथार्थ पर कटाक्ष करती सुंदर कविता

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका

      Delete
  2. बहुत उम्दा सोच .... लाजवाब रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार नीतू जी

      Delete
  3. बेहतरीन तुलना।

    राह से भटक गये हैं लोग
    कोई ध्रुव तारा चाहिए अब।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर... समसामयिक रचना...

    ReplyDelete
  5. नमस्ते,
    आपकी यह प्रस्तुति BLOG "पाँच लिंकों का आनंद"
    ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में
    गुरुवार 13 सितम्बर 2018 को प्रकाशनार्थ 1154 वें अंक में सम्मिलित की गयी है।

    प्रातः 4 बजे के उपरान्त प्रकाशित अंक अवलोकनार्थ उपलब्ध होगा।
    चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर।
    सधन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभार आदरणीय मेरी रचना का चुनाव कर मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए

      Delete
    2. क्षमा कीजिये आपकी प्रस्तुति आगामी सोमवारीय प्रस्तुति "हम-क़दम" के लिये चयनित है अतः 13 सितम्बर 2018 के अंक में न प्रकाशित किये जाने के लिये खेद है।

      Delete
    3. आभार आदरणीय जानकारी के लिए मुझे लगा ही था यह रचना सोमवार के हम-कदम के विषय पर है

      Delete
  6. आज को चरितार्थ करती सुंदर रचना

    ReplyDelete
  7. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक १७ सितंबर २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद श्वेता जी मेरी रचना का चुनाव करने के लिए

      Delete
  8. वाह ! नई मौलिक कल्पना !!! भारत बंद से तंग आकर तारों ने किया क्षितिज बंद। सुंदर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद मीना जी आपकी सार्थक प्रतिक्रिया के लिए

      Delete