Sunday, January 13, 2019

काश

तेरे होने का ख्याल
दिल से जाता नहीं
तू यहीं है यहीं कहीं है
यह एहसास जगाता है

काट कर खुशियों की डोर
तुम चले गए जाने कहांँ
जुड़ सके काश यह डोर
ऐसा कब होता है यहांँ

काश मिल जाती कोई पतंग
जो पंँहुचा देती मेरा पैगाम
किस गांव जा बसे तुम
नहीं है वहां का कोई नाम

शायद इतना सा ही था
तेरे मेरे साथ का बंधन
तुम्हें भूल पाऊंँ कभी भी
ऐसा नहीं आता कोई पल

रिश्ते की इस बंधन का
बड़ा कमजोर था धागा
किस्मत से न लड़ पाया
ज़िंदगी से टूट गया अभागा

हाथ में ले टूटी डोर
सूने आकाश को देखते हैं
दिख जाए कहीं वो सूरत
जिसके लिए दिन-रात तरसते हैं

बहुत कमजोर होती है
ज़िंदगी की यह लड़ियांँ
कब टूटकर बिखर जाएंँ
जीवन की यह घड़ियांँ

अनमोल धरोहर जीवन की
होते हैं यह रिश्ते सभी
इन्हें संजोकर रखना
रिश्ते बिना जीवन नहीं

तब तक कदर नहीं होती
जब रिश्ते करीब होते हैं
बिछड़ जाते हैं जब कहीं
तो मिलने को तरसते हैं
***अनुराधा चौहान***

चित्र गूगल से साभार

3 comments:

  1. बेहतरीन अन्तरंग आवेग लिए सुंदर रचना , आदरणीय अनुराधा जी।

    ReplyDelete
  2. रिश्ते की इस पतंग का
    बड़ा कमजोर था धागा
    किस्मत से न लड़ पाया
    जिंदगी से टूट गया अभागा....बहुत सुन्दर सखी 👌

    ReplyDelete