Saturday, September 21, 2019

दिखावा

बहुत दिनों से सोचा मैं कुछ नया लिखूँ
पर क्या लिखूँ वही ज़िंदगी के झमेले
लाखों की भीड़ है पर इंसान अकेले
अपने-आप में मुस्कुराते खुद ही बतियाते
अगर वजह पूछ ली इसकी तो आँखे दिखाते
गप्पे-शप्पे,हँसना-गाना यह जमाना पुराना हुआ
महफिलों में यार की यार ही बेगाना हुआ
किए थे सजदे माँगी थी खुशियों भरी ज़िंदगी
खुशियाँ तो मिली अपनों की कमी से भरी
पहले घर बड़े थे पर सब दिल के करीब थे
छोटे से घरों में भी अब दूरियाँ बहुत है
न किसी की चिंता न ही कोई फिकर है
इंसानियत को अब इंसान से ही डर है
ज़िंदगी की दौड़ में ज़िंदगी ही पिछड़ती
उलझनें हैं इतनी उसी में रहती उलझती
दिखावा ही दिखावा फोकट का शोर-शराबा
सजदा करो दिल से करो दिखावा क्यों दिखाना
***अनुराधा चौहान***

चित्र गूगल से साभार

10 comments:

  1. बहुत सुंदर और बेहतरीन रचना सखी।

    ReplyDelete
  2. वाह वाह सखी बहुत सटीक और सार्थक पंक्तियां आज के समय का पर्दाफाश करता ।
    बेहतरीन सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार सखी 🌹🌹

      Delete
  3. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में " सोमवार 23 सितम्बर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हार्दिक आभार मीना जी

      Delete
  4. गजब की प्रस्तुति
    कहीं कहीं आक्रोश फुट पड़ा है
    अनायास ही पीड़ा उमड़ पड़ी है।
    क्या से क्या हो गए हैं लोग... पता ही नहीं।
    घबराहट होती है बहुत।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना..दिखावा.।यही तो सच है न आज।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार श्वेता जी

      Delete
  6. लाज़बाब सृजन अनुराधा चौहान जी

    ReplyDelete