Thursday, July 12, 2018

नया सबेरा लाना होगा

(चित्र गूगल से साभार)

भारत प्यारा देश हमारा
इसको सोने सा सजाना होगा
हिल मिल कर हम साथ चलें
हमें नया सबेरा लाना होगा
मानव कल्याण का बीड़ा
अब हमको उठाना होगा
बेईमानी भ्रष्टाचार हटाकर
ज्ञान का प्रकाश जलाना होगा
हिल मिल कर हम साथ चलें
हमें नया सबेरा लाना होगा
विश्वगुरु के पद पर
फिर भारत को पहुंचाना होगा
मरती सभ्यता संस्कारों को
फिर अस्तित्व में लाना होगा
हिल मिल कर हम साथ चलें
हमें नया सबेरा लाना होगा
उच्च धर्म हो मानवता का
सबको पाठ पढाना होगा
भटक गए हैं जो कर्त्तव्य पथ से
उनको राह दिखाना होगा
हिल मिल कर हम साथ चलें
हमें नया सबेरा लाना होगा
मन में दृढ़ता कर्म समर्पित
हृदय अगर उत्साही हो
दुखियों का संताप हरें हम
यह बीड़ा उठाना होगा
हिल मिल कर हम साथ चलें
हमें नया सबेरा लाना होगा
पंचशील के संदेशों को
जीवन में अपनाना होगा
ज़ख्मी पड़ी इस चिड़िया (भारत) को
फिर सोने की चिड़िया बनाना होगा
हिल मिल कर हम साथ चलें
हमें नया सबेरा लाना होगा
हो आजाद बहन बेटियों
मुक्त हो अपने उत्पीड़न से
नारी का सम्मान करें सब
हमें ऐसा जहां बनाना है
मिल कर कदम उठाना है
हिल मिल कर हम साथ चले
 हमें नया सबेरा लाना है
***अनुराधा चौहान***

18 comments:

  1. भारत वंदन
    है अभिनंदन
    भारतवासी हम
    गौरवशाली हम
    बेहतरीन

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब 👌👌👌

    ReplyDelete
  3. सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. बहुत बेहतरीन रचना ऐसे ही लिखती रहें

    ReplyDelete
    Replies
    1. अवश्य आदरणीय आप ऐसे ही प्रेरित करते रहिए सादर आभार

      Delete
  5. ....वाह! वाह! तबियत प्रसन्न करने वाले भाव हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय

      Delete
  6. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक १६ जुलाई २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अवश्य श्वेता जी बहुत बहुत धन्यवाद मेरी रचना को साझा करने के लिए

      Delete
  7. वाह!!बहुत सुंदर भाव ..। इन सभी भावों को सत्य बनाना होगा ..।

    ReplyDelete
  8. देश भक्ति से लबरेज उम्दा रचना ।

    ReplyDelete