Wednesday, June 5, 2019

बूँद का अस्तित्व

 
बूँद का अस्तित्व छोटा मगर
काम बड़े कर जातीं
वर्षा की बूँदे
संग्रहित होकर
पोखर,नदियों को भरती हुई
जाकर मिलती सागर के जल में
सृजन करती धरती पर जीवन
प्रकृति को हरियाली देतीं
ओस की बूँदें
फूलों को ताजगी देती
धूप की छुअन से पिघलकर
दूर्वा में समाकर
पैरों को शीतल रखतीं
मन को सुखद का अहसास देतीं
एक बूँद रक्त की
सृजन करती गर्भ में जीवन का
सृजन करती सृष्टि का
कभी-कभी रक्त की बूँदे
बनती कारण संहार का 
आँसुओं की बूँदे
सुख में निकले तो आशीष देती
दुःख और क्रौध के आवेश में
निकलकर बहती
तो प्रलय का संकेत देती
घोर विपदा का कारण बनती
बूँदों का अस्तित्व छोटा मगर
काम बड़े कर जातीं
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

10 comments:

  1. वाह बहुत सुन्दर
    बुंद बुंद मिल सागर बनती
    बुंद बुंद घट खाली।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार सखी

      Delete
  2. अनुराधा जी आपने बूंद के महत्व को बड़े सुंदरता से प्रस्तुत किया है

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभारी हूँ ऋतु जी

      Delete
  3. नमस्कार !
    आपकी लिखी रचना "साप्ताहिक मुखरित मौन में" शनिवार 8 जून 2019 को साझा की गई है......... "साप्ताहिक मुखरित मौन" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहृदय आभार मीना जी

      Delete
  4. बहुत सुंदर रचना अनुराधा जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार श्वेता जी

      Delete
  5. Replies
    1. सहृदय आभार मनीषा जी

      Delete