Thursday, October 25, 2018

हर क्षण बदलता जीवन


हर क्षण बदलता जीवन
हर क्षण बदलती काया
मत करो गुरूर जीवन पर
कब बदले इसकी माया
क्षण क्षण फिसलती 
जिंदगी देती है संदेश
कर्मों की गाति तेज कर
नहीं तो हो जाएगी देर
इक क्षण का खेल यह जिंदगी
गर्व करो न इस काया पर
एक क्षण मिट जाएगी यह 
कोई जाने न मौत की माया को
क्षण में बदलती किस्मत का
खेल किसी से न जाना
कब राजा से रंक बने
कब कोई रंक से राजा
क्षण में बदलती किस्मत की रेखा
क्षणभंगुर यह जीवन बना है
इक क्षण में मिट जाने को
जिंदा दिलों में रहना है तो
 सत्कर्मों से पहचान बना लो
***अनुराधा चौहान***

6 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 26/10/2018 की बुलेटिन, "सेब या घोडा?"- लाख टके के प्रसन है भैया !! “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शिवम् जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए

      Delete
  2. 'पानी केरा बुदबुदा, अस मानस की जात,
    देखत ही छुप जाएंगे, ज्यों तारा परभात !'
    अनुराधा जी, जिसने कबीर की नहीं सुनी, वो आपकी यह सुन्दर कविता कहाँ सुनेगा?

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा आपने आदरणीय बहुत बहुत आभार

      Delete
  3. बहुत सुंदर रचना अनुराधा जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार मीना जी

      Delete