Sunday, February 3, 2019

सबसे बड़ी दौलत

कागज के टुकड़ों के लिए
दो इंसानों में बहस छिड़ी
मोहब्बत का मोल नहीं
दौलत ही इस दुनियाँ में बड़ी
सुनकर उनकी बकवास
लोगों को आ रहा था मज़ा
बढ़ रहा थी भीड़ बड़ी
निकल नहीं रहा नतीजा
एक बुजुर्ग ने आकर बोला
क्यों करते हो झमेला
तुम मोहब्बत बांटो
और तुम पैसा बांटो
जिसके पास जमा हो
इंसानों की भीड़
वहीं आदमी इस दुनियाँ में
सबसे ज्यादा अमीर
सुन कर बुजुर्ग की बातें
लगे दोनों किस्मत आजमाने
कागज के नोटों को जिसने बांटा
उसके पास लगा इंसानों का मेला
मोहब्बत बांटने वाला इंसान
रह गया बिल्कुल अकेला
कागज के टुकड़ों की है
लोगों यह दुनियाँ दीवानी
प्यार, अपनेपन की भाषा
कहाँ किसको समझ है आनी
कागज के टुकड़ों को लिए ही
चारों और हमेशा जंग है छिड़ती
राजनीति हो या आम ज़िंदगी
इंसानियत ही हरदम मरती
***अनुराधा चौहान***मेरी स्वरचित रचना ✍
चित्र गूगल से साभार

6 comments:

  1. कागज के नोटों को जिसने बांटा
    उसके पास लगा इंसानों का मेला
    मोहब्बत बांटने वाला इंसान
    रह गया बिल्कुल अकेला....
    बहुत सही लिखा है आपने । अक्सर बेसकीमती चीजें आँखो के सामने होकर भी नजरों से ओझल रहती हैं । विरले ही इसकी कीमत जानते हैं और भाग्यशाली कहे जाते हैं । सुन्दर रचना हेतु बधाई व शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय

      Delete
  2. बहुत सुन्दर रचना सखी
    सादर

    ReplyDelete
  3. बहुत सही .....मोहब्बत बांटने वाला इंसान
    रह गया बिल्कुल अकेला....

    ReplyDelete