Followers

Sunday, January 31, 2021

परम सत्य है मृत्यु

ज़िंदगी कब  किसे
किस घड़ी धोखा दे जाए
इंसान को पता नहीं चलता
कब रिश्तों की माला से
कोई मनका टूटकर बिखर जाए
मानव बेबस होकर
बस खड़ा देखता रह जाए
ज़िद को जीतने का जुनून
खुशियों को बांटने का हुनर
रिश्तों को सहेजने तक
सब कुछ मानव के बस में है
अगर कुछ बस में नहीं है
तो परम सत्य मृत्यु को रोक पाना
चाँद तारे सूरज धरती अम्बर पानी
सब थे हैं और रहेंगे
जीवन के आने-जाने का क्रम भी
यूँ हीं चलता रहा है और रहेगा
अपनों से मिलने से लेकर
उनसे बिछड़ने की पीड़ा
हर किसी को जीवन में
सहनी पड़ती है और
यही इस जीवन का परम सत्य है
©® अनुराधा चौहान'सुधी'स्वरचित
चित्र गूगल से साभार

10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन  में" आज सोमवार 01 फरवरी 2021 को साझा की गई है.........  "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (2-2-21) को "शाखाओं पर लदे सुमन हैं" (चर्चा अंक 3965) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    कामिनी सिन्हा


    ReplyDelete
  3. Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  4. Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  5. सही कहा सखी पता ही नहीं चलता कौन सा मनका कब बिखर जाए।
    बहुत ही सुंदर हृदय स्पर्शी सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर मार्मिक सृजन अनुराधा जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार दीदी जी।

      Delete