Followers

Saturday, June 27, 2020

काली बदली

उमड़-घुमड़ के काली बदरी
नीले अम्बर को घेरे
शीतल ठंडी पवन मचलती
घिरते हैं मेघ घनेरे।

नयन आस से देख रहे हैं
कब ये बदली बरसेगी।
कहीं हवा उड़ा न ले जाए
ये अखियाँ फिर तरसेगी।
बैरी पवन जरा हौले चल
उड़े संग नीरद तेरे।
उमड़-घुमड़ के काली बदरी
नीले अम्बर को घेरे

हाल बेहाल करती गर्मी
धूप देह को झुलसाती।
घनघोर घटाएं घिर घिर के
जनमानस को हर्षाती।
चपल दामिनी की थिरकन ने
डाले धरती पे डेरे।
उमड़-घुमड़ के काली बदरी
नीले अम्बर को घेरे

सुनो करे पुकार वसुंधरा
अब जोर-जोर घन बरसे।
हरियाली की ओढ़ चूनरी
धरती का भी मन हरषे।
मचल रहीं नदिया की लहरें
करने सागर के फेरे।
उमड़-घुमड़ के काली बदरी
नीले अम्बर को घेरे
***अनुराधा चौहान'सुधी'***

17 comments:

  1. बहुत ख़ूब ...
    ये काले बादल बरस जाएँ तो अच्छा है ... वरना हवा के रथ पे आगे निकल जाते हैं और उमस छोड़ जाते हैं ... सार्थक रचना ...

    ReplyDelete
  2. सुनो करे पुकार वसुंधरा
    अब जोर-जोर घन बरसे।
    हरियाली की ओढ़ चूनरी
    धरती का भी मन हरषे।
    मचल रहीं नदिया की लहरें
    करने सागर के फेरे।

    बहुत सुंदर सृजन सखी।
    सार्थक पंक्तियां ।

    ReplyDelete
  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 1 जुलाई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete
  4. वाह!बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति सखी । अब तो बरस ही जाए ये बदरा ...।

    ReplyDelete
  5. बादलों को भी इस पुकार को सुनकर आना ही पड़ेगा.. मनभावन रचना !

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete
  6. बेहद सुंदर रचना

    ReplyDelete
  7. बहुत बढ़िया। बादल पर लिखी रचनाएँ मुझे पसंद है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार प्रकाश जी

      Delete
  8. बहुत सुंदर रचना सखी

    ReplyDelete
  9. सुनो करे पुकार वसुंधरा
    अब जोर-जोर घन बरसे।
    हरियाली की ओढ़ चूनरी
    धरती का भी मन हरषे।..
    मन को प्रसन्नता से भरती बहुत सुन्दर रचना सखी ।

    ReplyDelete