Followers

Friday, October 19, 2018

सत्य को स्वीकार करें

बेवजह उठते सवालों से
जमाने में फैली बुराईयों से
अब हमको ही लड़ना है
आओ सत्य को स्वीकार करें
कलयुगी कंसों का नास करें
अब न राम आएंगे न ही कृष्णा
हमें ही मारना हैं मन की बुरी तृष्णा
सारे पापों की जड़ हैं यह
हमारे दुखों की वजह हैं यह
इन तृष्णाओं को मन से मिटाकर
मन में करके अटल इरादे
संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ते
मन के रावण का करना विनाश
धर्म का रखना दामन थाम
झूठ कभी भी छुपता नहीं
सत्य कभी-भी झुकता नही
आओ मिलजुलकर साथ चलें
अच्छाई से बुराई पर वार करें
कर्त्तव्य की नई राह चुनें
अधर्म का करके हम विनाश
धर्म की करें जय-जयकार
सच्चाई पर अडिग रह कर
मन के रावण का कर दो विनाश
***अनुराधा चौहान***

8 comments:

  1. बेहतरीन अभिव्यक्ति
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय लोकेश जी

      Delete
  2. स्वयं से आह्वान। सार्थक रचना। शुभकामना।

    ReplyDelete
  3. सच्चाई पर अडिग रह कर
    मन के रावण का कर दो विनाश
    सही कहा अनुराधा दी। जब तक हम मन के रावण का विनाश नहीं करेंगे तब तक रावण के पुतले को जलाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार ज्योती जी

      Delete
  4. सही सटीक कथन ।
    त्रैता से आज तक सिर्फ़ पुतला जला रहे हैं हम प्रवृत्ति को बदने की कोई कोशिश नही ,न राम न कृष्ण कोई नही आने वाले बनना है तो खुद ही राम बनो ।
    वाह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार सखी आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए

      Delete