भरी है तिजोरी
फिर भी पैसों के भूखे है
रिश्ते से घिरे हुए
फिर भी प्यार के भूखे है
करते हैं गलत काम
और सम्मान की भूखे है
कोई जिस्म की भूख में
मर्यादाएं तोड़ रहा
लगे हुए हैं सब अपनी
भूख मिटाने के वास्ते
पर इन सब से अलग
वो तोड़ती धूप में पत्थर
कुछ पैसों की आस में
क्योंकि उसके घर में थे
नन्हे मासूम बच्चे भूख
मिटाने की आस लिए
ताक रही मासूम आंखें
दरवाजे के बाहर
लेकर आती होगी मां
कुछ खाने को आज
***अनुराधा चौहान*
फिर भी पैसों के भूखे है
रिश्ते से घिरे हुए
फिर भी प्यार के भूखे है
करते हैं गलत काम
और सम्मान की भूखे है
कोई जिस्म की भूख में
मर्यादाएं तोड़ रहा
लगे हुए हैं सब अपनी
भूख मिटाने के वास्ते
पर इन सब से अलग
वो तोड़ती धूप में पत्थर
कुछ पैसों की आस में
क्योंकि उसके घर में थे
नन्हे मासूम बच्चे भूख
मिटाने की आस लिए
ताक रही मासूम आंखें
दरवाजे के बाहर
लेकर आती होगी मां
कुछ खाने को आज
***अनुराधा चौहान*
मातृत्व की बावना सबसे अलग होती है.
ReplyDeleteगजब की रचना. नाफ़ प्याला याद आता है क्यों? (गजल 5)
बहुत बहुत आभार आदरणीय मेरी रचना को स्थान देने के लिए 🙏
ReplyDeleteकुछ दिन का इंतज़ार कर लो ऐ बच्चों ! माँ की लाई रोटी खा लेना और फिर जल्दी से बड़े हो जाना. आखिर तुमको भी तो अपनी माँ के साथ पत्थर फोड़ने हैं और साथ में अपनी-अपनी क़िस्मत भी फोडनी हैं. मार्मिक कविता !
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आदरणीय
Deleteबहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण रचना 🙏
ReplyDeleteधन्यवाद दी
Deleteबहुत ही भावपूर्ण अभिव्यक्ति
ReplyDeleteधन्यवाद आदरणीय लोकेश जी
Deleteबहुत ही सुन्दर रचना
ReplyDeleteआपका आभार सखी
Delete