Followers

Monday, November 18, 2019

अंतिम पड़ाव

जिम्मेदारी के बोझ तले
ख्व़ाहिशें दम तोड गईं
बढ़ती रहीं चेहरे पे सिलवटें 
निशानी उम्र की दे गईं

दो से शुरू किया सफ़र
संग साथी इस संसार में
बच्चों से ही रही बहार
जीवन के इस आँगन में

ज़रूरतें पूरी करने में कब
ज़िंदगी हाथों से फिसल गिरी
लेखा-जोखा पढ़ने में कब
खुशियों सूखे पत्ते सी झरी

पलटते रहतें हैं बैठ फिर
यादों की पुस्तक के पन्ने
भूल गए वो भी बड़े होकर
कल-तक जो बच्चे थे नन्हें

यही दस्तूर ज़िंदगी का
बड़े विकट इसके झमेले
रिश्तों के संग जीने वाला
रिश्तों के बीच अकेले

श्वेत बाल सिलवटें लिए
जीवन के अंतिम छोर खड़े
कोई उम्मीद नहीं दिल में लिए
जब अपने ही हैं दूर खड़े

अंतिम पड़ाव ज़िंदगी का
हर एक जीवन की सच्चाई
इंसान रह जाता अकेला
सहता अपनों की जुदाई

***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

2 comments:

  1. ज़िंदगी का मर्म समेटे यथार्थ के पन्नों पर सजी सुन्दर अभिव्यक्ति बहना.
    सादर

    ReplyDelete