आज के आधुनिक युग में
नारी शक्ति का बोलबाला है
यह सब तब संभव हुआ है
जब नारी ने अपना हुनर दिखाया है
समाज की सोच बदली
जिस समाज में बेटियों को
बोझ समझा जाता रहा
वही समाज आज बेटियों को
शिक्षित कर आगे बढ़ा रहा
नारी को अधिकार मिले
उन्होंने समाज को दिखा दिया
आज की नारी सब पर भारी
अपने मेहनत के दम पर
अंतरिक्ष में भी जा पहुंची
चिकित्सा का क्षेत्र हो
या शिक्षा का आँगन
हर जगह नारी आगे हैं
बस और रेल वो चला रही
हवाई जहाज भी उड़ा रही
नौकरी के साथ साथ
अपना घर भी संभाल रही
बस और रेल वो चला रही
हवाई जहाज भी उड़ा रही
नौकरी के साथ साथ
अपना घर भी संभाल रही
नारी कभी कमजोर नहीं थी
उसकी प्रतिभा को पहचान न मिली
और जब पहचान मिली तो
उसने समाज को दिखा दिया
आज की नारी सब पर भारी
नारी शक्ति को प्रणाम
उसकी प्रतिभा को पहचान न मिली
और जब पहचान मिली तो
उसने समाज को दिखा दिया
आज की नारी सब पर भारी
नारी शक्ति को प्रणाम
***अनुराधा चौहान***
Good
ReplyDelete