माँ तेरे आगोश में सोने को जी चाहता है
कर चला हूं जां फिदा वतन पर
बस तुझसे मिलने को जी चाहता है
आज निकला हूं जिस सफर पर
लौट कर फिर न आऊंगा मैं
जब भी देश पर दुश्मन चढ़ आया है
देश के वीर सपूतों ने मार भगाया है
दुश्मनों का किस्सा तमाम कर आज
हमने तिरंगा फिर लहराया है
में और मेरे साथियों की यह कुर्बानी
रहेगी याद सबको अपनी जुबानी
अब और कोई आस नहीं बाकी
बस तुझसे मिलने की आस थी बाकी
यह मेरा वतन इसे मेरी जरूरत थी
इसकी रक्षा बेहद जरूरी थी
आज हर फर्ज अदा करता हूं
माँ में तुझे सलाम करता हूं
माँ तूने मुझे जन्म जरूर दिया
फर्ज इस माँ के लिए था सबसे बड़ा
अपनी दोनों माँ को सलाम करता हूं
माँ में तुझसे बहुत प्यार करता हूं
फख्र करना मेरी शहादत पर
मेरे बदन में अपने लहू की रबानी पर
व्यर्थ न होने दी मैंने तेरी कुर्बानी
अब करुं अंतिम सफर की तैयारी
खत्म होता है अब यह यहीं किस्सा
जन्मू जब भी बनूं तेरा हिस्सा
जन्म चाहें जितने भी लूं
हर बार खुद को देश पर वार दूं
वतन पर जां निसार करता हूं
अपने वतन को अंतिम प्रणाम करता हूं
कारगिल विजय दिवस पर सभी देश के वीर शहीदों को शत् शत् नमन 🙏 जय हिन्द 🙏
***अनुराधा चौहान***
कर चला हूं जां फिदा वतन पर
बस तुझसे मिलने को जी चाहता है
आज निकला हूं जिस सफर पर
लौट कर फिर न आऊंगा मैं
जब भी देश पर दुश्मन चढ़ आया है
देश के वीर सपूतों ने मार भगाया है
दुश्मनों का किस्सा तमाम कर आज
हमने तिरंगा फिर लहराया है
में और मेरे साथियों की यह कुर्बानी
रहेगी याद सबको अपनी जुबानी
अब और कोई आस नहीं बाकी
बस तुझसे मिलने की आस थी बाकी
यह मेरा वतन इसे मेरी जरूरत थी
इसकी रक्षा बेहद जरूरी थी
आज हर फर्ज अदा करता हूं
माँ में तुझे सलाम करता हूं
माँ तूने मुझे जन्म जरूर दिया
फर्ज इस माँ के लिए था सबसे बड़ा
अपनी दोनों माँ को सलाम करता हूं
माँ में तुझसे बहुत प्यार करता हूं
फख्र करना मेरी शहादत पर
मेरे बदन में अपने लहू की रबानी पर
व्यर्थ न होने दी मैंने तेरी कुर्बानी
अब करुं अंतिम सफर की तैयारी
खत्म होता है अब यह यहीं किस्सा
जन्मू जब भी बनूं तेरा हिस्सा
जन्म चाहें जितने भी लूं
हर बार खुद को देश पर वार दूं
वतन पर जां निसार करता हूं
अपने वतन को अंतिम प्रणाम करता हूं
कारगिल विजय दिवस पर सभी देश के वीर शहीदों को शत् शत् नमन 🙏 जय हिन्द 🙏
***अनुराधा चौहान***
धन्यवाद आदरणीय अमित जी
ReplyDeleteओजस्वी रचना ...
ReplyDeleteसैनिक के मन की बात ... सिल के भाव लिख दिए हैं आपने ...
लाजवाब रचना ...
धन्यवाद आदरणीय दिगंबर जी
Deleteबेमिसाल रचना
ReplyDeleteजय भारत जय भारती
जन्म चाहें जितने भी लूं
ReplyDeleteहर बार खुद को देश पर वार दूं
सैनिकों के मन के भावों को बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त किया है, अनुराधा दी।
धन्यवाद ज्योती जी
Delete