Followers

Friday, March 1, 2019

हमारी मातृभूमि

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मातृभूमि है जान हमारी
मातृभूमि की शान निराली
मातृभूमि की रक्षा के लिए
वीरों ने दी हरदम कुर्बानी

मातृभूमि की आजादी के लिए
वीरों ने सदा संग्राम किया
राजगुरु,सुखदेव,भगत सिंह
आज़ाद जैसे वीरों ने जन्म लिया

मातृभूमि की माटी चंदन
मातृभूमि तेरा नित वंदन
जन्म लिया है इस माटी में
वीरों के वीर है अभिनंदन

कान खोल कर सुन लो
वीरों की ललकार को
आँख उठा कर ना देखना
भारत की आन-बान-शान को

मातृभूमि के वीर जवान थे
जो कारगिल युद्ध में विजय हुए
इसकी माटी पावन है इतनी
राम, कृष्ण भी यहीं जन्म लिए

देवभूमी यह कर्मभूमि यह
हमारी प्यारी मातृभूमि यह
शान में इसकी जान भी देंगे
वीरों की जननी है यह

माटी में वीरों का लहु मिला
कण-कण इसका पावन है
करो तिलक इस माटी से
यह माटी नहीं यह चंदन है

मातृभूमि की सेवा करना
हर भारतीय का फर्ज है
इस धरती पर हमने जन्म लिया
इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

3 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 01/03/2019 की बुलेटिन, " अपने अभिनंदन के अभिनंदन की प्रतीक्षा में देश “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है. https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2019/03/111.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. मातृभूमि को समर्पित आप की इस रचना के लिए सिर्फ यही दिल से निकलती हैं जय हिन्द ,जय हिन्द की सेना ,स्नेह सखी

    ReplyDelete