पावन धरती हिंदुस्तान की
वीर शिवाजी वीर प्रताप की
यह पावन कर्मभूमि
यह जननी पृथ्वीराज चौहान की
कण कण में इसके लहू मिला
आजादी के मतवालों का
दूर दूर तक शोर गूंजता था
आजादी के नारों का
भूल गए सब राजगुरु
सुखदेव भगत की कुर्बानी को
हंसते हंसते फांसी चढ़ गए
हार न उन्होंने मानी थी
आजादी के लिए जिए
आजाद ही वह शहीद हुए
ऐसे चंद्रशेखर आजाद की
कुर्बानी कैसे भूल गए
भुला कर उनके उपकारों को
जब आतंकवादियों के
होते जय जयकारे हैं
कुछ बुद्धिजीवी उठकर
उनकी सुरक्षा में आगे आते हैं
गौतम नानक की पुण्यभूमि में
अब हरदम हिंसा होती है
हर रोज किसी कोने में पड़ी
इक बेटी तड़पती मिलती है
कैसे वो अनदेखा करते
उस विधवा के आंसू को
सुहाग जिसका शहीद हुआ
देशप्रेम की ज्वाला में
नित कोख उजड़ती मांओं
नित सूनी होती राखी है
पर सत्ता के मतवालों को
लाज न बिलकुल आती है
अपने घर से बेघर होते
लोग उन्हें नहीं दिखते हैं
आरक्षण के अजगर
नित प्रतिभाओं को डसते है
चलो जगालें अपने दिल में
देशप्रेम की ज्वाला फिर
संस्कारों से करले सुशोभित
अपने प्यारे भारत को
वीरों की इस कर्मभूमि को
फिर से पावन बनाले हम
जय हिन्द जय भारत
***अनुराधा चौहान***
शानदार जय हिंद
ReplyDeleteधन्यवाद दी
Deleteशानदार रचना!
ReplyDeleteशहीदों की शान मे साथ ही सम सामायिक व्यवस्था पर खेद प्रकट करती औज भाव रचना ।
बहुत बहुत आभार सखी
Deleteबहुत सुंदर रचना आदरणिया अनुजा अनुराधा चौहान
ReplyDeleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय 🙏🙏
Deleteबहुत शानदार रचना
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद नीतू जी
Deleteक्या बात है, बहुत शानदार , अब तो comments भी भड़ गए हैं
ReplyDeleteधन्यवाद लकी
Deleteसंस्कारों से करले सुशोभित
ReplyDeleteअपने प्यारे भारत को
वीरों की इस कर्मभूमि को
फिर से पावन बनाले हम
जय हिन्द जय भारत... सुंदर रचना , जय हिन्द
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
ReplyDeleteबहुत शानदार रचना
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद रेवा जी
Delete