मन में उठ रहे
विचारों को लेकर
बैठी आज झरोखे में आकर
पक्षियों की अठखेलियाँ
झूमते वृक्षों को देख
विचार प्रवाह प्रबल हुआ
मन मेरा यह सोच उठा
महामारी फैली आफत बन
मानव की करनी का फल बन
कैसा आज मजबूर हुआ
अपने घरों में कैद हुआ
दीन-हीन भूख से तड़पते
काम-काज सब ठप्प हुए
खिलखिलाई ये देख धरा
स्वतंत्र हुए मूक प्राणी
साँस ले उठी नदियाँ सारी
सागर लहराकर झूम उठा
अम्बर तारों संग झूम उठा
कचरे का अंबार हटा
धरती का आँचल साफ हुआ
जो त्रास दिया था हमने कभी
आज प्रकृति ने
उसका ही पलटवार किया
कर्मो का फल कोरोना बना
खड़ा शीश पे नाच रहा
कैसे मुक्त करें आज जीवन
मानव मन ये सोच रहा
काल रूप ये रोग देकर
शाप धरा का लगा भयंकर
कैसे यह विपदा टले
बाल किलकारी से सृष्टि हँसे
गलियों में मच जाए हलचल
मानव भय मुक्त हो जी उठे
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार
चित्र गूगल से साभार
आज सब यही सोच रहे हैं। कट तो ये दिन भी जाएंगे ही और नया सवेरा निकल कर आएगा। सुन्दर रचना
ReplyDeleteहार्दिक आभार आदरणीय
Deleteनमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में गुरूवार 16 अप्रैल 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
हार्दिक आभार आदरणीय
Deleteवाह!सखी ,बहुत खूब !ये दिन भी बीत जाएंगे ,नया सवेरा आएगा ..😊
ReplyDeleteसमसामयिक सटीक भावाभिव्यक्ति
ReplyDeleteवाह!!!
हार्दिक आभार सखी
Deleteसटीक और सामयिक रचना ...
ReplyDeleteहार्दिक आभार आदरणीय
Deleteसामायिक विषय पर अभिनव सृजन सखी ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर।