Followers

Friday, February 5, 2021

मशीनी ज़िंदगी


अब वो ज़िंदगी कहाँ है
जिसमें
आँगन थे चौबारे थे
चौपाल में
बुजुर्गों के ठहाके थे
गलियों में
किलकारी थी
दादी नानी
की कहानी थी
हरियाली का
आँगन था
मन हर्षाता
सावन था
घर-घर
हँसी ठिठोली थी
प्रीत भरी
हर होली थी
कल-कल करती
स्वच्छ नदी के
तट कितने
निर्मल पावन थे
नोंक-झोंक के
रस से भरे
रिश्ते भी
मनभावन थे
समय बदला
बदली रीत
खो गई कहीं
पहले सी प्रीत
अपने में
सब दुनिया सिमटी
हर रीत
दिखावे में लिपटी
अब इस
मशीनी दुनिया में
डिलीट एक्सेप्ट का
दौर चला
लाइक डिस्लाइक
के फेर में
फंसकर
इंसान अब
अकेला चला
खो गई
यह सारी खुशियाँ 
अब कहीं शोर में
मशीन बना
जीवन जीता
मानव भी इस दौर में
©® अनुराधा चौहान स्वरचित ✍️ 
चित्र गूगल से साभार

8 comments:

  1. वाह। बहुत सही लिखा है आपने।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  2. बहुत सही और सटीक लिखा आपने ...

    ReplyDelete
  3. अब वो ज़िंदगी कहाँ
    बहुत सही कहा आपने

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  4. अब नहीं हैं वो जिंदगी ... इस मचिनी जीवन में छुप के रह गई है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete