Followers

Friday, August 13, 2021

रिक्त पाती

 


चाँद टीका नभ सजाए

गीत गाए प्रीत के।

देख शरमाई धरा भी

धुन सुनाए रीत के।


चाँदनी भी मौन ठिठकी

बिम्ब देखा झील जो।

राह का पत्थर सँवरता

अब दिखाता मील जो।

चूड़ियाँ भी पूछती क्या

पत्र आए मीत के।

चाँद टीका……


कालिमा मुखड़ा छुपाए

भोर से शरमा रही।

रश्मियों को साथ भींगी

फिर पवन इठला बही।

बोलती रच दे कहानी

भाव लेकर नीति के।

चाँद टीका……


शब्द ढूँढे एक कोना

रिक्त अब पाती पड़ी।

लेखनी रूठी हुई है

आस कोने में खड़ी।

लेखनी को फिर मनालो

भाव लिख दो गीत के।

चाँद टीका……

अनुराधा चौहान'सुधी'स्वरचित

चित्र गूगल से साभार



11 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 15 अगस्त 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति, अनुराधा दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद ज्योति जी।

      Delete
  3. वाह!खूबसूरत सृजन सखी ।

    ReplyDelete
  4. लेखनी को फिर मना लो .... मानती ही तो नहीं ।
    खूबसूरत गीत ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया।

      Delete
  5. शब्द ढूँढे एक कोना
    रिक्त अब पाती पड़ी।
    लेखनी रूठी हुई है
    आस कोने में खड़ी।
    लेखनी को फिर मनालो
    भाव लिख दो गीत के।
    वाह!बहुत खूब! मन की उधेड़बुन को दर्शाती सुन्दर भावासिक्त सृजन ।

    ReplyDelete
  6. मन के भाव अनुसार लेखनी कार्य करती है ...
    कई कई दिन नहीं उठ्ठी ... पर फिर उठ जाती है ...
    भावपूर्ण ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय।

      Delete