Followers

Tuesday, February 26, 2019

विजयपथ पर

विजयपथ पर निकल पड़े हैं
वो लेकर सीने में आग
दुश्मन भी दहल गया
देख अपना यह अंजाम
पुलवामा के हादसे में
वीरों को हमसे छीना था
घुस कर उनके घर में मारा
दुश्मन का छलनी छीना था
एक के बदले दस-दस मारे
गिन-गिन कर लिया हिसाब
यह भारत के वीर जवान हैं
जिन्होनें कभी भी ना मानी हार
यह तो सिर्फ छोटी सी झलक थी
पूरी पिक्चर अभी बाकी है
संभल जाओ आतंक के मसीहा 
तुम्हारा समूल नाश अभी बाकी है
जो घाव दिया है तुमने हमको
वही हाल तुम्हारा हो जाएगा
विजयपथ पर निकले हैं अब
आसमान से किया धमाका
वीरों की शहादत पर सेना की
यह तो सिर्फ श्रद्धांजली थी
बदला तो अब शुरू होगा
हर दर्द का गिनकर हिसाब होगा
जल उठी है हर सीने में अब
यह आग है केवल क्रांति की
धरती माता भी माँग रही है
बदला वीरों की शहादत का
***अनुराधा चौहान***

6 comments:

  1. बहुत खूब......आदरणीया
    जय हिंद !

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय जय हिन्द

      Delete
  2. विजय पथ पर अग्रसर इन भारती के इन वीरों को कोटि नमन और हार्दिक मंगलकामनाएं सखी |ये पवन पुत्र जांबाज हमारे देश का गौरव हैं | ये सकुशल विजय श्री का सेहरा बांध घर लौटें यही कामना है | वीरों की शान में सुंदर रचना |

    ReplyDelete
  3. माँ भारती के जांबाज वीरों की शान में सुंदर रचना | विजय पथ पर अग्रसर ये शौर्यवीर जल्द ही विजय श्री का सेहरा बांध और शत्रु को नेस्तनाबूत कर सकुशल घर लौटें - पल पल यही कामना हैं | जय हिंद जय हिन्द की सेना !!!!देशभक्ति की भावनाओं को पुष्ट करती सुंदर रचना के लिए आभार सखी |

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद प्रिय रेणु जी

      Delete