Followers

Monday, July 6, 2020

प्रलय का आरंभ

क्षण भर में ही काट दिया 
वृक्ष खड़ा था एक हरा
सीमेंटी ढांचा गढ़ने के लिए
ये कैसा क्रूर प्रहार किया

क्यों अनदेखी कर रहा मानव
प्रलय के आरंभ को
हरित धरा को वंश मिटाकर
जीवन में घोल रहा विष को

क्रोध मचाती प्रकृति से
क्यों मूँद रखी अपनी आँखें
जिन पेड़ों की छाया में खेले
काट रहे वो ही शाखें

हर तरफ मची त्राहि-त्राहि
हर तरफ से विपदा ने घेरा
मंदमति इस मानव का
दिखता है रोज नया चेहरा

स्वार्थ हुआ जीवन पे हावी
चला रहा वृक्षों पर आरी
पर्यावरण की क्षति देखकर
मानवता व्याकुल हो हारी

सुलग उठी है आज धरा भी
प्रचंड सूर्य की ज्वाला में
छायादार वृक्षों को मिटा रहा
इंसान दौलत की हाला में

नशा चढ़ा ऐसा शौहरत का
स्वार्थ बन गई बीमारी 
इंसानी करतूतों से उपजी
अभिशाप बन गई महामारी

***अनुराधा चौहान'सुधी'***
चित्र गूगल से साभार

7 comments:

  1. ये प्रवृति इंसान में तेज होती जा रही है ...
    अपने स्वार्थ से आगे वो कुछ नहीं देख रहा ... प्रकृति के गुस्से को समझ नहीं रहा ...
    काश कुछ सन्मति आए .... सार्थक रचना है ...

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 08 जुलाई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीया 🌹

      Delete
  3. हर तरफ मची त्राहि-त्राहि
    हर तरफ से विपदा ने घेरा
    मंदमति इस मानव का
    दिखता है रोज नया चेहरा
    आज इतनी महामारी फैलने के बाद भी इंसान अपनी ही धुन में मग्न हैं,बस सब कुछ खबर में सुन लेना और फिर बेफिक्र होकर सो जाना,
    समझ नहीं आता हम अब नहीं सुधरेगें तो फिर कब?बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति सखी ,सादर नमन आपको

    ReplyDelete
  4. सहृदय आभार सखी

    ReplyDelete