Followers

Tuesday, January 28, 2020

सुनो विनती

फिके पासे चले थे दाँव
जुए में हारा था सम्मान
फँसे सब जाल में ऐसे
निकलें तो किधर कैसे

लगा दी दाँव पे नारी
बने सभी अत्याचारी
दुशासन हाथ में सौंपी
जुए में हारकर नारी

बँधे वचनों से थे बैठे
पितामह पलकों को मूँदे
पकड़ केशों को खींची थी
बेचारी नार अबला थी

पुकारा जार-जार रोकर
हवाला रिश्तों का देकर
बँधी आँखो में पट्टी थी
रोती सभा में द्रोपदी थी

सुनो विनती चले आना
भरोसा तुमपे अब कान्हा
यहाँ बैरी बने हैं अपने
टूटकर बिखर गए सपने

बढ़ाया चीर कृष्णा ने
निभाया सच्चा था रिश्ता
छल के जाल में फँसी
पांडवो की मर्यादा

चले कई दाँव दुर्योधन ने
कोई भी काम न आया
महाभारत युद्ध भयंकर था
भाई के समक्ष खड़ा भाई

धर्म का मार्ग जो रोका
बने फिर सारथी कान्हा
जिताकर युद्ध पांडवों को
कर्म की राह सिखलाई

*** अनुराधा चौहान***

No comments:

Post a Comment