Followers

Saturday, December 22, 2018

कैसे हो रहे हैं अब लोग

देख तेरे संसार में प्रभू
कैसे हो रहे हैं अब लोग 
जिनको न रिश्तों की फ़िक्र है
न अपनों का कोई जिक्र है
कैसा आया है यह दौर
कैसे हो रहे हैं अब लोग
संवेदनाएं दम तोड़ती
मतलबपरस्ती दिल में बसती
इंसानियत का नहीं कोई मोल
कैसे हो रहे हैं अब लोग
दौलत वाले दौलत को मरते
भूखे दाने-दाने को तरसते
किसान बिचारे कर्ज में दबे
पर दिखे न इनका तोड़
कैसे हो रहे हैं अब लोग
जाने कितने"कर"नए लाते
सुविधाओं के नाम से भुनाते
जनता बातों में आ जाती
वादों की गोली जब खिलाते
यहां सिर्फ वोटों का है मोल
कैसे हो रहे हैं अब लोग
घोटाले करो और उड़ जाओ
देश का धन बाहर ले जाओ
फिर भी कोई पकड़ नहीं है
पैसों की ताकत बड़ी तगड़ी है
ग़रीब पर चलता सबका जोर
कैसे हो रहे हैं अब लोग
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

10 comments:

  1. समय के साथ दम तोड़ती इंसानियत की मार्मिक दास्तां।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है. https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/12/101.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय

      Delete
  3. यथार्थ !
    जी बहुत ही सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  4. बदलते दौर का बाहूबी चित्रण ...
    कई बार तो लगता है जो ऐसा नहीं कर रहा क्या वो सही कर रहा है ... वो बेवकूफ तो नहीं ... सच में नियम बदल गए हैं आज ...

    ReplyDelete
  5. अद्भुत, शानदार और स्तब्ध करता सशक्त लेखन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए

      Delete
  6. सटीक!
    देख तेरे संसार की हालत .…
    चिंतन परक रचना ।

    ReplyDelete