Followers

Tuesday, April 16, 2019

दिन बचपन के

हल्ला गुल्ला शोर मचेगा
अब तो सारी दोपहर मचेगा
मोज मस्ती के दिन हैं आए
स्कूल सारे बंद हैं भाई
कापी किताब से पीछा छूटा
मस्ती से अब जुड़ गया नाता 
अब न धूप सताए ना ही अंधेरा
गलियों में हम बच्चों का डेरा
न कोई रोके न कोई टोके
झूमें हम सब मस्ती में होके
अब गोरा हो या काला लल्ला
गलियों में अब मचेगा हल्ला
दिन बचपन के यह बड़े सुहाने
गुजर गए तो फिर नहीं आते
हँसी ठिठोली नाचे गाएं
मासूम लम्हे यह मन को लुभाए
सच्चा मन सच्चा बचपन
न कोई झगड़ा न कोई ग़म
लम्हे ज़िंदगी के सभी हैं अच्छे
बीते दिन जो बचपन के थे सच्चे
छुट्टियों की धूम से खिल उठे मन
बच्चों के सबसे प्रिय हैं यह पल
धूल से सने गंदे बदन
नाचे बेफिक्री से मचाएं हुड़दंग
नहीं चाहिए कोई कीमती खिलौने
खुशियों को हमारी कोई न छीने
आम के पेड़ों पर चढ़कर
ऊधम मचाएंगे हम सारे
छोटी-छोटी अमिया को तोड़कर
खाएंगे लेकर चटकारे
जिएं जी भर कर दिन छुट्टी के
खेले दिनभर धूल-मिट्टी में
***अनुराधा चौहान***

11 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 16/04/2019 की बुलेटिन, " सभी ठग हैं - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. बच्चों की शरारतों के और धमा-चौकड़ी के दिन आ गए. धूप की किसे परवाह होगी? आम कच्चे ही खाए जाएंगे और छोटे-बड़े बिना भेद-भाव सताए जाएंगे. लेकिन करने दो इन्हें हंगामा वरना हंसने-मुस्कुराने में ये भी हमारी तरह कंजूस हो जाएंगे.

    ReplyDelete
  3. बालपन का मनोहारी चित्रण । बहुत सुन्दर अनुराधा जी ।

    ReplyDelete
  4. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    २२ अप्रैल २०१९ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार श्वेता जी

      Delete
  5. वाह !बहुत सुन्दर सखी
    सादर

    ReplyDelete
  6. वाह वो बचपन की मस्ती वो हुगदड़ बहुत खूब सखी बीते दिन याद दिला दीये।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत आभार सखी

      Delete
  7. दिन बचपन के ...बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete