Followers

Tuesday, May 12, 2020

गुड़िया रानी

मीठे सुर में लोरी गाकर
माँ हौले से मुस्कायेगी।
प्यारी-सी ये गुड़िया रानी
झट झूले में सो जायेगी।

मीठी-मीठी बातें करती
मैया उसको बहलाती है।
सोजा मेरी गुडिया रानी
माँ लोरी सदा सुनाती है।
चन्दा के झूले पर चढ़कर
वही निंदिया फिर आयेगी।
मीठे सुर में लोरी गाकर
माँ हौले से मुस्कायेगी।

ब्याह रचाने गुड्डा राजा
गुड़िया को लेने आयेगा।
जल्दी सोजा मेरी प्यारी
चन्दा रूठ चला जायेगा।
तेरी प्यारी आँखों पे जब
कुछ सपने रैन सजायेगी
मीठे सुर में लोरी गाकर
माँ हौले से मुस्कायेगी।

छोटे-छोटे पैरों में फिर
आँगन में आकर दौड़ेगी।
गोदी के झूले में सोकर 
माता का आँचल छोडेगी‌।
धीमे-धीमे चलके फिर से
भोर सुहानी आयेगी।
मीठे सुर में लोरी गाकर
माँ हौले से मुस्कायेगी।
***अनुराधा चौहान'सुधी'***
चित्र गूगल से साभार

1 comment:

  1. नमस्कार 🙏🏻🙏🏻

    छोटे-छोटे पैरों में फिर
    आँगन में आकर दौड़ेगी।
    गोदी के झूले में सोकर
    माता का आँचल छोडेगी‌।

    अति उत्तम अभिव्यक्ति ..💐💐

    ReplyDelete