Followers

Thursday, July 19, 2018

जल बिन जीवन मुश्किल है

महत्व समझो जल का
जो जीवन का आधार है
घट रहा दिन प्रतिदिन
यह हमारी
गलती का परिणाम है
प्रकृति का निरंतर दोहन
कर रहा भूमि बंजर
दूषित हो रहा
नदियों का जल
स्वच्छ जल होता ज़हर
गिरता निरंतर जलस्तर
क्या पिएगा आने वाला कल
टूटे नल बहता पानी
होती पानी की बरबादी
व्यर्थ न इसे बहने दो
हर बूँद की कीमत समझो
जल ही जीवन है
यह जीवन अमृत है
जल बिन जीना मुश्किल है
जल संग्रहण का प्रयास हो
वर्षाजल बर्बाद ना हो
अब पहल हमें ही करना है
हो हमें जितनी जरूरत
पानी हो उतना ही संचित
व्यर्थ जमा कर पानी
नाली में ना बहने दो
बूँद-बूँद की कीमत को
वो ही अच्छे से समझते हैं
जो इसके लिए तरसते हैं
एक एक घड़े पानी के लिए
वो मीलों तक पैदल चलते हैं
हम फिजूल पानी बहाकर
सिर्फ गाड़ी को चमकाते है
घर बैठे पानी मिलता है
पानी का मोल तो समझेँ
जल अनमोल धरोहर जीवन की
प्रकृति के खिलते यौवन की
कुछ तो फिकर करो सब
अपने आने वाले कल की
अगर यह सिलसिला नहीं रूका
तो धरती से फिर जीवन रूठा
***अनुराधा चौहान***

4 comments:

  1. यथार्थ और सुन्दर लेखन खरी खरी चेतावनी देती रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार कुसुम जी मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए

      Delete
  2. बिन पानी सब सून
    बहुत सुंदर संदेश देती रचना

    ReplyDelete