Followers

Saturday, November 3, 2018

दीपावली का त्यौहार

मनभावन और प्यारा
       दीपावली का त्यौहार आया        
घर घर होती साफ-सफाई
माँ,दादी बनाती मिठाई
बन रही चकली,मठरी
बनते गुझिया और फरसाण
द्वार खड़ा झांके है मुन्नू
गुड़िया माँ से लाड़ लगाए
देख के इनकी बाल शरारत
दादी,बुआ मंद-मंद मुस्काए
करते मनुहार बाल सलोने
हमको मिठाई खाने को देदो
फिर न हम तुमको सताएं
फुलझड़ी पटाखे जो पापा ने दिलाए
द्वार पर जाकर फिर हम चलाएं
दीपावली का त्यौहार अनूठा
जगमग करता कोना कोना
चलो सब मिलकर दीप जलाएं
अपने घर आंगन को दीपों से सजाएं
करें हम माँ लक्ष्मी की पूजा
सबके जीवन से हो दूर अंधेरा
हो जग में ऐसा उजियारा
***अनुराधा चौहान***

2 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 04/11/2018 की बुलेटिन, " दादा जी, फेसबुक और मंदाकिनी “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद शिवम् जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए

      Delete