Followers

Thursday, November 29, 2018

मन दर्पण


मन दर्पण आशा ज्योती
रंग भरें इसमें भावों के मोती
भावनाओं का सागर अपार
कितना सुंदर यह संसार
सबके मन में प्यार बसा है
शब्दों का संसार बसा है
साहित्य के रंगों में रंगी है
मन के दर्पण में इसकी छवि है
यह रचनाएं दिल की धड़कन
इनमें बसा आज और कल
आत्मा से निकले बोल
इनके शब्द बड़े अनमोल
प्रीत की रीत सदा चली आई
हमने भी यह रीत निभाई
हम साथी भावों के सच्चे
छूटे न यह रंग हैं पक्के
मन का दर्पण झूठ न बोले
ख्व़ाबों के नित बने घरोंदे
दिल में जो बसती सूरत है
दर्पण में वही दिखती मूरत है
मन का दर्पण सदा रहे साफ
सबसे रखो प्रेम सद्भाव
***अनुराधा चौहान***

8 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "मुखरित मौन में" शनिवार 01 दिसम्बर 2018 को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद यशोदा जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए

      Delete
  2. मन से बेहतर दर्पण कोई नहीं हो सकता ... सुंदर रचना

    ReplyDelete
  3. अनुराधा जी, बहुत सुन्दर !
    मन के दर्पण में जो छवि स्थापित हो जाती है उसे देखा नहीं, बल्कि सिर्फ़ महसूस किया जाता है. रसखान की एक गोपिका दिन-रात कान्हा के ख़याल में खोई रहती है. एक बार वह आँखों पर घूंघट डाले अपने कान्हा के बारे में सोच रही है कि उसकी एक सखी उसे कान्हा के आने की सूचना देती है -
    'खोल री घूघट'
    लेकिन कान्हा के प्रेम की दीवानी वह गोपिका अपना घूंघट उघाड़ने से इंकार कर देती है -
    'खोलो कहाँ? वह मूरत नैनन माहिं बसी है.'

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए 🙏

      Delete
  4. वाह बहुत ही मोहक वर्णन सखी ।

    ReplyDelete