Followers

Friday, November 30, 2018

दिल से इक आवाज़ आई

दिल से इक आवाज़ आई
क्यों ओढ़ ली तूने तन्हाई
क्या मज़ा है चुप-चुप जीने में
कुछ दर्द छुपा क्या सीने में

फिर मन ने भी आवाज़ लगाई
कितनी सुहानी सुबह है आई
क्यों रोकर इसको खोते हो
क्यों नहीं खुल कर जीते हो

सुन कर दिल की आवाज़े
खोले फिर मन के दरवाजे
प्रकृति की मोहक सुंदरता
देख बहने लगा भावों का झरना

सूरज की चमकती किरणों से
जब धरती ने अंगड़ाई ली
मन में उठते विचारों ने फिर
बन कविता अंगड़ाई ली

सुन कर प्रकृति की आवाज़ें
कहीं कोयल कूके,हवा चले
हिलते पेड़ों की सरगम बहे
कल-कल करती नदियाँ बहें

अब तक खुद में खोया हुआ
इन आवाजों से दूर रहा
ख़ामोश बहारें सुंदर नजारे
ख़ामोशी से आवाज़ लगाते

कितना कुछ कहती यह घाटियां
ऊंँची सुंदर पर्वतों की चोटियांँ
सुनना है अगर इनकी आवाज़ें
मन में सुंदर एहसास चाहिए

शोर-शराबा,हल्ला-गुल्ला
यह कान फोड़ती आवाज़ें
इन सब से तो अच्छी होतीं
ख़ामोश प्रकृति की आवाज़ें
***अनुराधा चौहान***

10 comments:

  1. बहुत सुन्दर रचना 👌

    दिल की आवाज़....

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 30/11/2018 की बुलेटिन, " सूचना - ब्लॉग बुलेटिन पर अवलोकन 2018 “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद शिवम् जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए

      Delete
  3. पन्त जी की तरह 'नौका विहार' का आनंद अब कौन ले पाता है?
    तरक्की के शोर में अमन की बांसुरी किसे सुनाई देती है?

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सही कहा आपने बहुत बहुत आभार आदरणीय

      Delete
  4. खामोश प्राकृति का गुंजन सीधे दिल में उतरता है ...
    पर इसे दिल से मज्सूस करता होता है ... भावपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  5. प्रकृति सौन्दर्य को शब्दों में ढाल जिंदगी में ढालती सुरम्य रचना सखी।

    ReplyDelete
  6. प्रकृति की सुन्दरता का एहसास इस आपाधापी भरी जिन्दगी में .....फुरसत ही किसे है..बहुत ही सुन्दर मनभावनी रचना...
    वाह!!!

    ReplyDelete