Followers

Wednesday, October 3, 2018

मातृभूमि

यह मान हमारा है जान हमारी
मातृभूमि की है शान निराली
हैं गौरव हमें इस भूमि पर
हम इसकी संतानें हैं
जिसकी रक्षा की खातिर
वीरों ने दी कुर्बानी है
मानव रुप में श्रीराम,कृष्ण
इसकी गोद में पले बढ़े
गंगा यमुना सरस्वती
इसके सीने पर सदा बहे
लहराता विशाल सागर
कदम छूता इस भूमि का
खड़ा हिमालय सीना ताने
इस भूमि के आंगन में
हरे-भरे पेड़ों से शोभित
इस भूमि का आंचल है
भरी है सीने में इसके
शोर्य वीरों की शोर्य गाथा
सतयुग,त्रेता,द्वापर,कलयुग
सब युगों की यह जीवनदाता
अब कई विषैले नागों से
जहरीली होती भूमि है
नारी की पीड़ा से इसकी
बंजर होती छाती है
है लहुलुहान यह भूमि
मासूमों के लहु से
कब इसकी पीड़ा मिटेगी
अत्याचारियों के जुल्मों से
***अनुराधा चौहान***

5 comments:

  1. वंदे मातरम
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  2. देश प्रेम सेलबरेज सुंदर रचना ।

    ReplyDelete