Followers

Monday, October 8, 2018

नाम अमर कर दो

जीवन की इस डगर में
कहीं छांव कहीं धूप है
कहीं चुभते कांटे
कहीं महके फूल है
कदम संभल कर रखना
लक्ष्य से नहीं फिसलना
जीवन की आंधियों में
हिम्मत से काम लेना
कर्मों का सबके ऊपर
रहता है लेखा-जोखा
सदमार्ग से भटकने का
फल सबको है भुगतना
जीवन भी क्या वो जीना
जो अपने लिए जिए
करो सत्कर्म ऐसे
नाम अमर कर दो
कभी हौंसला डिगे तो
आंखों को बंद करना
जो शहीद हुए वतन पर
उनको तुम याद करना
दे गए हमें आजादी
आजाद वतन कर गए
वो हो गए कुर्बान
पर नाम अमर कर गए
जब तक यह जहां है
नाम अमर रहेगा
सम्मान में सदा उनके
यह शीश झुका रहेगा
***अनुराधा चौहान***✍

6 comments:

  1. वाह बहुत सुंदर और शाश्वत कथन लिये सार्थक रचना ।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  3. आजाद वतन कर गए
    वो हो गए कुर्बान
    पर नाम अमर कर गए
    जब तक यह जहां है
    नाम अमर रहेगा
    सम्मान में सदा उनके
    यह शीश झुका रहेगा
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,अनुराधा दी।

    ReplyDelete